न्यायाधीश ने DACA पर ट्रंप प्रशासन के खिलाफ दिया फैसला
[email protected] । Feb 14 2018 11:48AM
मेरिका में न्यूयॉर्क के एक संघीय न्यायाधीश ने व्यवस्था दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने उस कार्यक्रम को खत्म करने के लिए पर्याप्त कानूनी कारण नहीं दिए जिसमें
न्यूयार्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क के एक संघीय न्यायाधीश ने व्यवस्था दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने उस कार्यक्रम को खत्म करने के लिए पर्याप्त कानूनी कारण नहीं दिए जिसमें बचपन में ही अमेरिका आ चुके अप्रवासियों को वापस उनके देश भेजे जाने से बख्श दिया गया था। अमेरिकी जिला न्यायाधीश निकोलस गरौफिस ने आज एक आदेश में कहा कि ‘डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड एराइवल्स’ (डीएसीए) कार्यक्रम को खत्म करने का अधिकार बेशक राष्ट्रपति के पास है, लेकिन उन्हें ऐसा कानून में खामी के कारण करना चाहिए।
ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा का डीएसीए लागू करने का फैसला असंवैधानिक था। न्यायाधीश ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने इस मिथ्य पर यकीन किया कि कार्यक्रम असंवैधानिक है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़