वित्तीय संकट से निकलने के लिए गुतारेस ने न्यूयार्क आधिकारिक आवास बेचने पर किया था विचार

secretary-general-antonio-guterres-had-considered-selling-posh-ny-official-residence

गुतारेस ने ‘संगठन की आर्थिक स्थिति सुधारने’ पर महासभा की पांचवीं समिति में कहा कि संगठन की समग्र वित्त और उसके वित्तीय अनुपात भ्रामक हो सकते हैं। हमारे पास देनदारियों की तुलना में संपत्तियां अधिक हैं लेकिन हमारे पास चल सम्पत्ति पर्याप्त नहीं है। मैं इस इमारत को बेच नहीं सकता।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बताया कि जब उन्होंने संगठन के प्रमुख के रूप में प्रभार संभाला था, तब उन्होंने न्यूयॉर्क में अपने आधिकारिक चार मंजिला आवास को बेचने पर विचार किया था ताकि वैश्विक संस्था को आर्थिक संकट से निकाला जा सके।

इसे भी पढ़ें: सूडान संकट पर मंगलवार को चर्चा करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

गुतारेस ने ‘संगठन की आर्थिक स्थिति सुधारने’ पर महासभा की पांचवीं समिति में कहा कि संगठन की समग्र वित्त और उसके वित्तीय अनुपात भ्रामक हो सकते हैं। हमारे पास देनदारियों की तुलना में संपत्तियां अधिक हैं लेकिन हमारे पास चल सम्पत्ति पर्याप्त नहीं है। मैं इस इमारत को बेच नहीं सकता। उन्होंने बताया कि वह जब संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने न्यूयॉर्क पहुंचे थे तब उन्होंने पूछा था कि क्या वह आवास को बेच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा, अफगानिस्तान में दो हवाई हमले में 14 लोग मारे गए

गुतारेस ने कहा कि मैं मजाक नहीं कर रहा। यह सच्ची घटना है। मुझे पता चला कि मैं ऐसा नहीं कर सकता। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की खराब होती आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की जिसका कारण बजट संकट और सदस्य देशों के पास बकाया राशि का बढ़ना है। उन्होंने कहा कि 2018 के अंत में, हम वास्तव में निचली रेखा पर पहुंच गए। उन्होंने बातया कि 2018 में बकाया राशि 52 करोड़ 90 लाख डॉलर पहुंच गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़