बहुपक्षीय प्रयासों में अन्य देशों को शामिल करेगा अमेरिका: टिलरसन

[email protected] । Jun 14 2017 6:55PM

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि ट्रंप प्रशासन उन क्षेत्रों को निशाना बनाएगा जहां उसे ज्यादा खतरा नजर आता है और इस बहुपक्षीय प्रयास में अन्य देशों को भी शामिल करेगा।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि ट्रंप प्रशासन उन क्षेत्रों को निशाना बनाएगा जहां उसे ज्यादा खतरा नजर आता है और इस बहुपक्षीय प्रयास में अन्य देशों को भी शामिल करेगा। उन्होंने अश्वासन दिया कि बजट में प्रस्तावित बहुत बड़ी कटौती के बावजूद विदेश विभाग प्रभावी बना रहेगा। इसपर जोर देते हुए कि दुनिया बहुत हद तक बदल गयी है, टिलरसन ने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ इस मुद्दे पर 'बेहद खुलकर' और 'ईमानदारी से चर्चा' करेगा कि उनके मौजूद भार को कैसे कम किया जाए। उन्होंने कहा, 'भार हम सभी पर है। हम इस बोझ को नीचे नहीं रखने वाले। हम इससे पीछे नहीं हटने वाले। लेकिन हमें इसपर बातचीत करनी होगी कि हम इस बोझ को अपने साथ आगे कैसे लेकर जाएं क्योंकि दुनिया बदल चुकी है।' 

संसदीय सुनवायी के दौरान सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सदस्यों को टिलरसन ने कहा, 'हमें उन क्षेत्रों को निशाना बनाना होगा जहां हमें क्या खतरा दिखता है और सफल होने की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन इस बहुपक्षीय प्रयास में अन्य देशों को भी शामिल किया जाए।' अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बजट अनुदान में भारी कमी का प्रस्ताव रखे जाने पर कुछ शीर्ष सांसदों ने आशंका जतायी थी कि इससे विदेशों में अमेरिकी गतिविधियों पर खासा प्रभाव पड़ेगा। इसी आशंका के बाद टिलरसन का यह बयान आया है। सीनेट की समिति के ज्यादातर सदस्यों की ओर से राय रखते हुए सांसद क्रिश मर्फी ने कहा कि दुनिया में जो लोग अमेरिकी विदेश नीति का पालन करते हैं, उनके लिए ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के पहले कुछ महीनों में दुनिया से अमेरिकी नेतृत्व को वापस लेने का फैसला, जानबूझकर लिया गया निर्णय मालूम होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़