टेक्सास के स्कूल में गोलाबारी के बाद अमेरिका के कई स्कूलों में बढ़ाई जा रही सुरक्षा व्यवस्था

Schools
Google Creative Commons.

2012 में सैंडी हुक प्राथमिक स्कूल पर हुए हमले के बाद हुए इस हमले के मद्देनजर कई शिक्षकों और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। टेक्सास के एल पासो में 2019 में एक बंदूकधारी ने नस्ली हमले में 23 लोगों की हत्या कर दी थी। इस क्षेत्र के स्कूलों में डर का माहौल है।

ऑस्टिन (अमेरिका)| अमेरिका के टेक्सास स्थित उवाल्दे के एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी के बाद देशभर के स्कूल अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर रहे हैं और आगंतुकों की संख्या सीमित कर दी है।

2012 में सैंडी हुक प्राथमिक स्कूल पर हुए हमले के बाद हुए इस हमले के मद्देनजर कई शिक्षकों और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। टेक्सास के एल पासो में 2019 में एक बंदूकधारी ने नस्ली हमले में 23 लोगों की हत्या कर दी थी। इस क्षेत्र के स्कूलों में डर का माहौल है।

एल पासो ‘इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट’ में हमले की कई धमकी मिल चुकी है जो बाद में फर्जी पाई गई। जिले के प्रवक्ता गुस्तावो रेवेल्स अकोस्टा ने कहा, “उस घटना के कारण हमारा समुदाय सकते में है।”

जिले के पुलिस विभाग ने सभी 85 स्कूल परिसरों पर गश्त लगाना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों को यातायात प्रबंधन और अन्य दायित्वों से मुक्त कर गश्त के काम पर लगाया जा रहा है। स्कूलों में कैमरा सर्विलांस प्रणाली सुदृढ़ कर दी गई है।

आगंतुकों के लिए स्कूलों में प्रवेश करने से पहले घंटी बजाने और पहचान पत्र दिखाने की व्यवस्था की गई है। उवाल्दे में मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना में 19 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत होने के बाद कनेक्टिकट, मिशिगन और न्यूयार्क समेत कई राज्यों में स्कूलों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़