सीआईए की पहली महिला निदेशक बनीं जिना हास्पेल

Senate Confirms Gina Haspel As CIA Director
[email protected] । May 18 2018 11:03AM

अमेरिकी सीनेट ने जिना हास्पेल को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) का अगला निदेशक बनाए जाने की पुष्टि कर दी है। वह सीआई की पहली महिला निदेशक होंगी। अमेरिका में 9/11 हमले के बाद सीआईए के पूछताछ कार्यक्रम में उनकी भूमिका की विपक्ष द्वारा भारी आलोचना की जा रही थी।

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने जिना हास्पेल को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) का अगला निदेशक बनाए जाने की पुष्टि कर दी है। वह सीआई की पहली महिला निदेशक होंगी। अमेरिका में 9/11 हमले के बाद सीआईए के पूछताछ कार्यक्रम में उनकी भूमिका की विपक्ष द्वारा भारी आलोचना की जा रही थी। लेकिन छह डेमोक्रेटिक सीनेटरों के समर्थन के साथ उन्होंने 45 के मुकाबले 54 वोट हासिल कर जीत हासिल की। सीआईए के अगले निदेशक पद के लिए जिना को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नामित किया था। उनकी जीत के तुरंत बाद पर ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘हमारी नई सीआईए निदेशक जिना हास्पेल को बधाई।’’

देश के 70 साल के इतिहास में सीआईए की वह पहली महिला निदेशक होंगी। जिना करीब तीन दशक से सीआईए अधिकारी हैं और जल्द ही सीआईए प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगी। वह अफ्रीका, यूरोप और विश्व में कई खुफिया जगहों पर काम कर चुकी हैं। पिछले साल उन्हें सीआईए का उप-निदेशक चुना गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़