सीनेट ने NSA प्रमुख के तौर पर पॉल नाकासोन के नाम को दी मंजूरी

Senate confirms Paul Nakasone to head NSA and U.S. Cyber Command
[email protected] । Apr 25 2018 10:09AM

सीनेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अमेरिकी साइबर कमान के प्रमुख के तौर पर नामित पॉल नाकासोन के नाम को मंजूरी दे दी है।

वॉशिंगटन। सीनेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अमेरिकी साइबर कमान के प्रमुख के तौर पर नामित पॉल नाकासोन के नाम को मंजूरी दे दी है। कल ध्वनिमत से नाकासोन के नाम का मंजूरी दी गई। नाकासोन लंबे समय तक क्रिप्टोलॉजी समुदाय के सदस्य रहे हैं और साइबर मुद्दों से निपटने में उनका अच्छा अनुभव है।  वह माई रोजर्स की जगह लेंगे, जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान नाकासोन ने कहा था कि चीन, रूस और अन्य देश जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ साइबर हमले शुरू किए हैं इसके परिणामों को लेकर चिंतित नहीं हैं और उनके व्यवहार के बदलने का कोई ठोस कारण भी नहीं दिखता। उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा, ‘उन्हें हमारा डर नहीं है।’ नाकासोन ने कहा कि अमेरिका को उन्हें रोकने के लिए उन कार्रवाई करनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़