सीनेट के पैनल ने विदेश मंत्री के तौर पर पोम्पिओ के नाम को दी मंजूरी

Senate panel approves Mike Pompeo as secretary of State after Rand Paul flips to suppor
[email protected] । Apr 24 2018 12:20PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से विदेश मंत्री के पद के लिए नामित माइक पोम्पिओ के नाम को सीनेट के पैनल ने बेहद कम मतांतर से मंजूरी दे दी है।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से विदेश मंत्री के पद के लिए नामित माइक पोम्पिओ के नाम को सीनेट के पैनल ने बेहद कम मतांतर से मंजूरी दे दी है।

संभावना है कि सीनेट इस सप्ताह उनके नाम को अंतिम मंजूरी दे देगी। रिपब्लिकन सांसद रैंड पॉल द्वारा अंतिम समय में पक्ष में वोट किये जाने से विदेश मंत्री पद के लिए नामिकत पोम्पिओ को कुछ राहत मिली है। 

गौरतलब है कि पॉल लगातार इराक युद्ध और सर्विलांस मुद्दों को लेकर पोम्पिओ का विरोध कर रहे थे। पॉल के इस वोट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शर्मिंदगी से बचा लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़