पाकिस्तान के क्वेटा में एएनपी नेता की हत्या की कोशिश

Senior ANP leader survives assassination attempt in Pak Quetta
[email protected] । Jul 16 2018 7:27PM

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक वरिष्ठ नेता पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने गोलीबारी की। उन्हें गोलियां लगीं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक वरिष्ठ नेता पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने गोलीबारी की। उन्हें गोलियां लगीं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दाऊद अचकजई प्रांत के किला अब्दुल्ला इलाके में एक गेस्ट हाउस में अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक में हिस्सा ले रहे थे जब उनपर हमला हुआ। 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले हमले का शिकार होने वाले वह एएनपी के दूसरे नेता हैं। 

इससे पहले 10 जुलाई को उत्तर पश्चिमी पेशावर में एक चुनावी रैली में हुए आत्मघाती हमले में पार्टी के एक दूसरे वरिष्ठ नेता हारूण बिलौर और 12 अन्य मारे गए थे। हमले में अचकजई को गोलियां लगीं जिसके बाद उन्हें क्वेटा के एक अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा , ‘‘ उनकी दायीं बांह पर गोलियां लगीं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। पाकिस्तान के शीर्ष आतंकवाद विरोधी निकाय ने आगाह किया है कि सभी बड़े दलों के नेता गंभीर सुरक्षा खतरे का सामना कर रहे हैं और उन पर आत्मघाती हमले किए जा सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़