अफगानिस्तान गांव जबरदस्त धमाका, विस्फोट में सात बच्चों की मौत

seven-children-die-in-afghan-blast
[email protected] । Apr 15 2019 4:58PM

उन्होंने अनुमान व्यक्त किया कि या तो चरमपंथियों ने हाल ही में बम छोड़ा होगा गया बिना फटे बम में विस्फोट के कारण घटना हुई होगी।उन्होंने बताया कि सभी हताहतों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और कम से कम चार की हालत गंभीर है।

 काबुल। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी लाघमान प्रांत के एक गांव में एक विस्फोट में कम से कम सात बच्चों की मौत हो गई। हालांकि, उन्होंने बताया कि विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है। प्रांतीय गर्वनर के एक प्रवक्ता असदुल्लाह दवलतजई ने बताया कि प्रांतीय राजधानी मिहटेरलाम के नजदीक रविवार को हुए विस्फोट में आठ अन्य बच्चे घायल हो गये।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत

उन्होंने अनुमान व्यक्त किया कि या तो चरमपंथियों ने हाल ही में बम छोड़ा होगा गया बिना फटे बम में विस्फोट के कारण घटना हुई होगी।उन्होंने बताया कि सभी हताहतों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और कम से कम चार की हालत गंभीर है। विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अपहृत सात भारतीयों में से एक सुरक्षित देश लौटा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़