नेपाल से तस्करी कर लाए गए 7 बच्चों को छुड़ाया, एक व्यक्ति गिरफ्तार
[email protected] । Feb 14 2018 1:17PM
सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल से कथित रूप से मानव तस्करी कर लाये जा रहे सात बच्चों को छुड़ाया लिया है और इस बाबत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सशस्त्र सीमा बल
महाराजगंज। सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल से कथित रूप से मानव तस्करी कर लाये जा रहे सात बच्चों को छुड़ाया लिया है और इस बाबत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डिप्टी कमांडेंट दिलीप झा ने आज बताया कि भारत नेपाल सीमा पर सोनौली के पास मानव तस्करी कर बच्चे लाये जाने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर नेपाल के नागरिक रूपेंडिही के महगू कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से बच्चों को छुड़ा लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि वह और उसके गिरोह के सदस्य अब तक 25 बच्चों को विभिन्न देशों में भेज चुके है, तथा दस और बच्चों को विदेश भेजने की तैयारी कर रहे थे। झा ने बताया कि पूछताछ में महगू ने बताया कि उसे इन बच्चों को राजस्थान में अपने गिरोह के एक सदस्य को सौंपना था तथा प्रत्येक बच्चे के बदले उसे 500 रुपये मिलने थे। उन्होंने बताया कि बच्चों को वापस नेपाल भेज दिया गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़