फिलीपीन में मतदान शुरू होने से पहले हुए हमले में सात की मौत

[email protected] । May 9 2016 11:47AM

फिलीपीन के राष्ट्रीय चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के महज कुछ घंटे पहले वाहनों के एक काफिले पर हुए हमले में सात लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

मनीला। फिलीपीन के राष्ट्रीय चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के महज कुछ घंटे पहले वाहनों के एक काफिले पर हुए हमले में सात लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। प्रधान निरीक्षक जोनाथन डेल रोसारियो ने कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने रोसारियो शहर में सूर्योदय से पहले जीप और दो मोटरसाइकिलों पर गोलियां चला दी थीं। यह शहर राजधानी मनीला के ठीक दक्षिण में है। हमले के पीछे की मंशा का पता अब तक नहीं चल पाया है।

चुनावी हिंसा पर नजर रखने वाले विशेष कार्यबल के प्रवक्ता डेल रोसारियो ने कहा कि केविट प्रांत में जिस स्थान पर यह घटना हुई है, उसकी पहचान चुनाव अधिकारियों ने ‘संवेदनशील क्षेत्र’ के रूप में की थी। यहां भारी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते इस क्षेत्र को संवेदनशील बताया गया। कार्यबल ने पहले कहा था कि चुनाव संबंधी घटनाओं में साल की शुरूआत से अब तक 15 लोग मारे गए हैं लेकिन हिंसा के कई अन्य मामले भी हुए हैं, जिनका चुनावों के साथ संबंध पता लगाया जाना अभी बाकी है। फिलीपीन के लाखों नागरिक सोमवार को अपने वोट डालेंगे। इस चुनाव के जरिए उन्हें अपने राष्ट्रपति से लेकर शहर के पाषर्द तक का चुनाव करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़