मेक्सिको के गिरजाघर में पटाखों में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत

seven-people-died-in-fireworks-in-mexico-cathedral
[email protected] । Dec 12 2018 10:59AM

मेक्सिको के एक गिरजाघर की ओर जुलूस निकालते समय मंगलवार को पटाखों में दुर्घटनावश हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए।

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के एक गिरजाघर की ओर जुलूस निकालते समय मंगलवार को पटाखों में दुर्घटनावश हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- चीन और अमेरिका के बीच तनाव कम करने के लिए हो सकती है बातचीत

हादसे में मारे गए लोगों में 11 और 12 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। उत्तर-पश्चिम मेक्सिको सिटी से 145 किलोमीटर (90 मील) दूर टेक्विसुआपन में सैन जोस पैरिश एट्रियम में सुबह के आसपास विस्फोट हुआ।

यह भी पढ़ें- थाईलैंड की सरकार ने चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक प्रचार पर लगी रोक हटाई

क्वेरेटारो के आपातकाल प्रतिक्रिया अधिकारी गेब्रियल बस्तरराच ने बताया कि इलाके के लोगों ने एक उत्सव में फोड़ने के लिए पटाखे दिए थे लेकिन कुछ अनहोनी हो गई और विस्फोट हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़