तालिबान के हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत: अफगान अधिकारी

Seven policemen killed in Afghan Taliban attack: Afghan officer
[email protected] । Jul 16 2018 12:01PM

तालिबान लड़ाकों ने पूर्वी नांगरहार प्रांत में पुलिस की एक जांच चौकी पर हमला कर सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

काबुल। तालिबान लड़ाकों ने पूर्वी नांगरहार प्रांत में पुलिस की एक जांच चौकी पर हमला कर सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस प्रमुख गुलाम सनायी स्तानिकजई ने आज बताया कि यह हमला कल रात गनी काहिल जिले में हुआ। जवाबी कार्रवाई में पांच तालिबान लड़ाके भी मारे गए।

उन्होंने बताया कि नांगहार प्रांत के खोग्यानी जिले में रविवार रात सरकार की ओर से किए गए एक हवाई हमले में 20 तालिबानी लड़ाके मारे गए। गनी काहिल हमले या हवाई हमले में से किसी पर भी तालिबान की ओर से कोई बयान नहीं आया है। कल काबुल में एक मंत्रालय परिसर के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 15 घायल हो गए थे। पिछले महीने भी इसी मंत्रालय को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था जिले में 12 लोग मारे गये थे और 31 अन्य घायल हो गये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़