अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत

seven-policemen-killed-in-taliban-attack-in-afghanistan
[email protected] । Apr 6 2019 3:52PM

पूर्वी गजनी प्रांत की पुलिस ने कहा कि तालिबान ने यहां भी शनिवार को सुरक्षा चौकियों पर हमले किये, जिसमें तीन कर्मियों की मौत हो गई और सात घायल हुए हैं।

काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी सर-ए-पुल प्रांत में सुरक्षा चौकी पर तालिबान के हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय परिषद के प्रमुख मोहम्मद नूर रहमानी ने कहा कि प्रांत की राजधानी के बाहरी इलाके में शनिवार को हुए हमले में पांच अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अपहृत सात भारतीयों में से एक सुरक्षित देश लौटा

पूर्वी गजनी प्रांत की पुलिस ने कहा कि तालिबान ने यहां भी शनिवार को सुरक्षा चौकियों पर हमले किये, जिसमें तीन कर्मियों की मौत हो गई और सात घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: पूर्वी अफगानिस्तान में एक स्थानीय टीवी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के एक प्रवक्ता अहमद खान सेरत ने कहा कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सात विद्रोहियों को मार गिराया। तालिबान ने गजनी में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन सर-ए-पुल पर कोई बयान नहीं दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़