टेक्सास में बिजली आपूर्ति ठप होने के मामले में कई शीर्ष अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Texas

टेक्सास के संकटग्रस्त बिजली ग्रिड संचालन बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वह अपने पदों से इस्तीफा देंगे।

ऑस्टिन (अमेरिका)। टेक्सास के संकटग्रस्त बिजली ग्रिड संचालन बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वह अपने पदों से इस्तीफा देंगे। पिछले सप्ताह खतरनाक बर्फीले तूफान के दौरान करीब 40 लाख मकानों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी और कुछ मकानों में तो कई दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत पाने के लिए बिजली का उपकरण काम नहीं कर पाया।

इसे भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री मोदी से की भेंट, चमोली रेस्क्यू ऑपरेशन की दी जानकारी

टेक्सास में इस संकट की शुरुआत के बाद से पहली बार ये इस्तीफे हो रहे हैं। वहीं, मामले में अभी और कर्मियों को हटाए जाने की मांग उठ रही है। पद छोड़ रहे पांच निदेशकों में अध्यक्ष सैली तालबर्ग भी शामिल हैं। ये सभी टेक्सास के बाहर के रहने वाले हैं। इन सभी का इस्तीफा बुधवार से प्रभावी होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: कृष्ण जन्मभूमि मथुरा है बेहद खास, इन प्रसिद्ध जगहों पर जरूर जाएं एक बार!

इस्तीफे के एक दिन पहले टेक्सास के सांसदों द्वारा राज्य की संसद में बिजली आपूर्ति ठप होने के संबंध में प्रबंधकों से तीखे सवाल पूछे जाने की संभावना है। निदेशक पद के एक और उम्मीदवार ने भी कहा कि वह अपना नाम वापस ले रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़