सऊदी अरब के शाह ने की अबु धाबी के वली अहद की मेजबानी

shah-of-saudi-arabia-hosted-the-wali-ahad-of-abu-dhabi
[email protected] । Nov 11 2018 11:55AM

सऊदी अरब के शाह ने अबु धाबी के वली अहद (क्राउन प्रिंस) की अपने देश में मेजबानी की। सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।

रियाद। सऊदी अरब के शाह ने अबु धाबी के वली अहद (क्राउन प्रिंस) की अपने देश में मेजबानी की। सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि यमन में सक्रिय गठबंधन हवाई दल को ईंधन देने की विवादास्पद व्यवस्था पर अमेरिका की रोक के बाद अबु धाबी के वली अहद मोहम्मद बिन जाएद की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल रियाद पहुंचा। समाचार समिति डब्ल्यूएएम ने बताया कि दोनों देशों के नेताओं ने क्षेत्र में वर्तमान घटनाक्रमों तथा समस्याओं पर चर्चा की। 

गौरतलब है कि सऊदी अरब और यूएई गठबंधन के यमन में हमलों में बड़ी तादाद में लोगों, खासतौर पर बच्चों, के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, इस्तांबुल में वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में भी सऊदी अरब अंतराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाएं झेल रहा है।

इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात ने अपने प्रमुख सहयोगी देश सऊदी अरब को अपना समर्थन दिया है। यमन सरकारी बलों के समर्थन वाली गठबंधन सेना पत्तन शहर हुदैदा की ओर बढ़ रही है। साथ ही इसने शनिवार को भारी गोलीबारी के बीच एक अस्पताल पर कब्जा कर लिया है। हुदैदा में यह संघर्ष पेंटागन प्रमुख जेम्स मैटिस की ओर से संघर्ष विराम की अपील तथा यमन में संघर्षरत गुटों के बीच 30 दिनों के भीतर बातचीत करने की अपील के बीच हो रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़