अपने ही देश की चुनाव प्रणाली पर शरीफ ने उठाए सवाल, कहा- छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

Sharif raised questions on the election system of his own country
[email protected] । Jul 12 2018 9:24AM

संकटों में घिरे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सैनिकों की मतदान केन्द्रों के भीतर तैनाती की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के नतीजों से छेड़छाड़ के किसी भी प्रयास का विरोध करेगी।

लंदन। संकटों में घिरे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सैनिकों की मतदान केन्द्रों के भीतर तैनाती की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के नतीजों से छेड़छाड़ के किसी भी प्रयास का विरोध करेगी। शरीफ की पत्नी कुलसुम का गले के कैंसर का लंदन में उपचार चल रहा है। शरीफ ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह और उनकी पुत्री मरियम शुक्रवार को पाकिस्तान लौट जाएंगे। उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में पिछले सप्ताह सजा सुनायी गयी थी। 

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके 68 वर्षीय शरीफ ने कहा कि राष्ट्र इन बातों को स्वीकार नहीं करेगा, पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज किसी कीमत पर इन चीजों को स्वीकार नहीं करेगा।’ पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने पनामा - पेपर्स मामले में पिछले साल शरीफ को अयोग्य घोषित किया था। वह अब पीएमएल - एन के प्रमुख है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़