शरीफ ने मुशर्रफ को नामांकन की अनुमति देने के फैसले की आलोचना की

Sharif slams SC''s ruling to allow Musharraf to file nomination papers
[email protected] । Jun 9 2018 8:34AM

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 25 जुलाई को आम चुनाव लड़ने के लिए जनरल परवेज मुशर्रफ को नामांकन दाखिल करने की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 25 जुलाई को आम चुनाव लड़ने के लिए जनरल परवेज मुशर्रफ को नामांकन दाखिल करने की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा पूर्व सैन्य शासक से अलग तरह का व्यवहार किया जा रहा है। अदालत के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए शरीफ ने कहा कि मुशर्रफ को नामांकन दाखिल करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, जब उनपर देशद्रोह का आरोप है और कई आपराधिक मामले में वह वांछित हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ मुशर्रफ से खास बर्ताव किया जा रहा है जबकि उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए लंदन जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। शरीफ ने कहा कि कई मामले में उनका नाम है और वह आरोपी हैं लेकिन उनके आगमन पर रियायत का वादा किया गया। दूसरी तरफ मुझे अपनी पत्नी को देखने जाने के लिए पांच दिन की अनुमति नहीं मिल रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़