नेपाल : विमान के पायलट के मोबाइल फोन सिग्नल से मिल सकता है दुर्घटनास्थल का सुराग

Nepal Missing Aeroplane
Google Creative Commons.

तारा एयर’ विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान ने पोखरा से पूर्वाह्न करीब 10 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 15 मिनट बाद ही उसका नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया।

काठमांडू|  नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने रविवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान के एकमात्र पायलट के मोबाइल फोन सिग्नल से सैनिकों और बचावकर्मियों को विमान के संभावित स्थान के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। इस विमान में चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे। ‘

तारा एयर’ विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान ने पोखरा से पूर्वाह्न करीब 10 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 15 मिनट बाद ही उसका नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया।

नेपाली मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार नेपाल टेलीकॉम द्वारा ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) नेटवर्क के माध्यम से विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर घिमिरे के फोन का पता लगाने के बाद लापता विमान का पता लगाया जा सकता है।

माय रिपब्लिका समाचार पत्र की वेबसाइट पर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रेम नाथ ठाकुर के हवाले से कहा गया, लापता विमान के कैप्टन घिमिरे के मोबाइल फोन पर कॉल जा रही है और नेपाल टेलीकॉम ने कैप्टन के फोन का पता लगाया है, जिसके बाद नेपाली सेना का एक हेलीकॉप्टर संभावित दुर्घटना स्थल पर उतर गया है।’’

इससे पहले नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा था कि उसने मुस्तांग जिले के खैबांग में विमान की संभावित लोकेशन का पता लगा लिया है। प्राधिकरण के प्रवक्ता देव चंद्र लाल कर्ण ने काठमांडू पोस्ट को बताया कि एक आपातकालीन ‘लोकेटर ट्रांसमीटर’ के आधार पर खैबांग में विमान के संभावित स्थान का पता लगाया है। कर्ण ने कहा, ‘‘हमें बेंगलुरु, भारत से एक नोट मिला है, जो ईएलटी पर नजर रखती है। लेकिन खराब मौसम के कारण बचाव दलों को संभावित स्थल तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं।

इस इलाके में घने बादल छाए हैं और बारिश भी शुरू हो गयी है।’’ खबर में कहा गया है कि 10 सैनिकों और नागर विमानन प्राधिकरण के दो कर्मियों को लेकर नेपाली थल सेना का एक हेलीकॉप्टर नरसिंह मठ के निकट एक नदी के तट पर उतरा, जो दुर्घटना का संभावित स्थल है।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि उसनेहालांकि, खराब मौसम के कारण दिन भर के लिए तलाशी अभियान रोक दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़