सिख डॉक्टर भाइयों ने मिसाल पेश की, कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कटवा दी दाढ़ी

Sikh doctor

सिख धर्म में दाढ़ी और सिर के बाल नहीं कटवाए जाते इनका अपना ही महत्व होता है। ऐसे में दोनों भाइयों का इतना कठिन निर्णय लेना सेवा के प्रति अपने जज्बे को दिखाता है।

लॉकडाउन के बीच कनाड़ा के सिख डॉक्टर भाइयों ने एक मिसाल पेश की है। बता दें कि दो सिख भाइयों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाक के लिए अपनी दाढ़ी कटवा दी। दरअसल, संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए उन्हें मेडिकल ग्रेड के मास्क पहनना जरूरी था। लेकिन दाढ़ी के साथ-साथ पूरे दिन मास्क पहनना काफी मुश्किल था। ऐसे में सिख भाइयों ने धार्मिक सलाहकारों, परिवार और दोस्तों से बातचीत करने के बाद दाढ़ी कटवाने का निर्णय लिया। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 59 हजार 662, अब तक 1981 की गई जान 

सिख धर्म में केश का है अपना महत्व

सिख धर्म में दाढ़ी और सिर के बाल नहीं कटवाए जाते इनका अपना ही महत्व होता है। ऐसे में दोनों भाइयों का इतना कठिन निर्णय लेना सेवा के प्रति अपने जज्बे को दिखाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. संजीत सिंह सलूजा और उनका भाई डॉ. रंजीत सिंह मैक्गिल यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर (MUHC) में काम करते हैं।

एमयूएचसी की वेबसाइट पर डॉ. संजीत सिंह सलूजा एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि हम काम को छोड़ भी सकते थे लेकिन ऐसे वक्त में जब स्वास्थ्य कर्मी बीमार पड़ रहे हैं तो हम और अधिक बोझ नहीं डालना चाहते थे। 

इसे भी पढ़ें: पोम्पिओ ने कहा, दुनिया से कोरोना मरीजों का आंकड़ा छिपा रहा है चीन 

शपथ के खिलाफ है काम न करना

डॉ. सिंह ने आगे कहा कि हमारा काम न करना डॉक्टर के रूप में ली गई हमारी शपथ खिलाफ है और सेवा के सिद्धांतों के खिलाफ भी। ऐसे में दोनों सिख डॉक्टर भाइयों ने दाढ़ी कटवाने का निर्णय लिया। जब विश्व कोरोना के खिलाफ जंग को जीत लेगा तब डॉ. सिंह जैसे लोगों की तस्वीरें हमें बताएंगी कि मुश्किल हालातों में भी लोगों ने सेवा का अपना भाव नहीं छोड़ा था।

हालांकि, डॉ. सिंह दाढ़ी कटवाने के फैसले से उदास भी हुए। उन्होंने कहा कि यह मेरी पहचान का हिस्सा था। जब सुबह मैं उठने के बाद आईना देखता हूं तो मुझे झटका लगता है। यह मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था लेकिन हमने जो जरूरी समझा वो किया। 

इसे भी पढ़ें: WHO ने कहा- कोरोना वायरस के बावजूद मांसाहारी वस्तुओं की बिक्री का बाजार बंद नहीं होना चाहिए 

बता दें कि कनाडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक 66,434 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ गए और मौत का आंकड़ा 4,569 पहुंच गया है। वहीं, 30,226 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

(साभार: सोशल मीडिया)

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़