सिंगापुर जा रहा विमान आपात स्थिति में चेन्नई में उतरा, सभी यात्री सुरक्षित

singapore-airlines-plane-landed-in-chennai-all-passengers-safe

अधिकारियों ने बताया कि विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया।

चेन्नई। तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहा एक निजी विमानन कंपनी का विमान इंजन में से ‘चिंगारी’ निकलने के बाद सोमवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा। अधिकारियों ने बताया कि विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया।

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में भारतीय व्यक्ति पर छात्रा से दुष्कर्म करने का लगा आरोप

उन्होंने बताया कि विमान जब भारतीय हवाई क्षेत्र में था तो पायलट को विमान में से ‘चिंगारी’ निकलती दिखाई दी। पायलट ने आपात स्थिति में उतरने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से संपर्क किया। विमान को उतरने की अनुमति दे दी गई और दमकल कर्मियों को तैयार रखा गया। यात्रियों को बाद में शहर के होटलों में ठहराया गया। अधिकारियों ने बताया कि तकनीशिन विमान में आई गड़बड़ी का पता लगा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़