अल पासो गोलीबारी में मारे गए लोगों में 6 मेक्सिको के नागरिक: मेक्सिको राष्ट्रपति

six-mexican-killed-in-el-paso-shooting-says-mexico-president
[email protected] । Aug 5 2019 11:06AM

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने रविवार को कहा कि अमेरिका के अल पासो शहर में हुई गोलीबारी में मारे गए 20 लोगों में से छह मेक्सिको के नागरिक थे। गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद मिकोआकैन शहर में एक कार्यक्रम के दौरान ओब्रादोर ने कहा कि दुर्भाग्यवश इसकी पुष्टि हो गई है कि मृतकों में छह मेक्सिको के नागरिक थे।

मेक्सिको सिटी/वॉशिंगटन। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने रविवार को कहा कि अमेरिका के अल पासो शहर में हुई गोलीबारी में मारे गए 20 लोगों में से छह मेक्सिको के नागरिक थे। गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद मिकोआकैन शहर में एक कार्यक्रम के दौरान ओब्रादोर ने कहा कि दुर्भाग्यवश इसकी पुष्टि हो गई है कि मृतकों में छह मेक्सिको के नागरिक थे।

वहीं दूसरी ओर वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में घृणा के लिए कोई जगह नहीं है। हिंसा के लिए मानसिक बीमारियों को दोषी ठहराते हुए ट्रंप ने रविवार को कहा कि हमारे देश में घृणा के लिए कोई जगह नहीं है।

इसे भी पढ़ें: गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं से दहला अमेरिका, हमलावर सहित 30 लोगों की मौत

न्यू जर्सी में ट्रंप ने कहा कि हमें इसे रोकना होगा। हमोर देश में यह वर्षों से चल रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका में दो जगह पर हुई गोलीबारी में 29 लोग मारे गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़