मलेशिया में नौका डूबने के दो दिन बाद भी छह लोग लापता
मलेशियाई प्रशासन ने बोर्निया द्वीप के तट पर नौका डूबने की घटना के दो दिन बाद भी लापता चीन के पांच पर्यटकों समेत छह लोगों को ढूंढने के लिए आज तलाश का दायरा बढ़ा दिया।
कुआलालम्पुर। मलेशियाई प्रशासन ने बोर्निया द्वीप के तट पर नौका डूबने की घटना के दो दिन बाद भी लापता चीन के पांच पर्यटकों समेत छह लोगों को ढूंढने के लिए आज तलाश का दायरा बढ़ा दिया। इस हादसे में 22 लोगों को बचा लिया गया लेकिन तीन चीनी पर्यटकों की मौत हो गयी।
मलेशिया की नौवहन प्रवर्तन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तलाश का दायरा सबा प्रांत से लगते दक्षिण चीन सागर के 1500 वर्ग नॉटिकल मील के करीब चार गुना इलाके तक बढ़ा दिया गया है। ब्रुनेई ने भी समुद्र में तलाश के लिए एक विमान तैनात किया है। राष्ट्रीय समाचार एजेंसी बेरनामा ने सरकार के मंत्री शाहिदान कासिम के हवाले से बताया कि बचाये गये 20 चीनी पर्यटक कमजोर थे, कांप रहे थे और धूप से झुलस गये लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोटें नहीं आयी। जीवित बचे लोगों को रविवार को तट पर लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि जब मछुआरों ने 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक समुद्र में तैरते रहे 22 चीनी पर्यटकों को बचाया तो वे एक साथ समूह में मिले। उन्होंने मानव श्रृंखला बनायी हुयी थी और जीवन रक्षक जैकेट पहनी हुयी थी। पर्यटकों का बेड़ा रविवार सुबह सबा की राजधानी कोटा किनाबालू से रवाना हुआ था और करीब 12 घंटे बाद लापता हो गया था। नौका में सवार 31 लोगों में से 28 चीनी पर्यटक थे और तीन चालक दल के सदस्य थे। बोर्निया द्वीप मलेशिया के सबा और सरवाक प्रांतों के साथ ब्रूनेई और इंडोनेशिया के कलिमन्तान प्रांत की सीमा से जुड़ा है। कई चीनी नागरिक शनिवार से शुरू हुये चंद्र नववर्ष की छुट्टियों के दौरान विदेश की यात्रा करते हैं।
अन्य न्यूज़