पूर्वी अफगानिस्तान के शरणार्थी शिविर में छत गिरी, छह मरे
[email protected] । Jan 23 2017 4:05PM
पूर्वी अफगानिस्तान में शरणार्थी शिविर में घटिया सामग्री से बने एक घर की छत गिर जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ तब परिवार घर के भीतर सो रहा था।
काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में एक शरणार्थी शिविर में घटिया सामग्री से बने एक घर की छत गिर जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ तब परिवार घर के भीतर सो रहा था। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। नंगरहार प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगियानी ने बताया कि यह हादसा सोमवार तड़के हुआ। इसमें परिवार के चार अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं।
यह परिवार उन लाखों शरणार्थियों में से एक है जो हाल के कुछ वर्षों में ही पड़ोसी पाकिस्तान से लौटे हैं। एक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान में अब भी लगभग 15 लाख अफगान शरणार्थी रहते हैं। पाकिस्तान से बड़ी संख्या में लौट रहे शरणार्थियों को बसाने के लिए यहां जल्दबाजी में अस्थायी शिविरों का निर्माण किया जा रहा है। जहां यह हादसा हुआ वह भी इसी तरह का शिविर था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़