यमन सेना के हवाई ठिकाने पर विद्रोहियों के ड्रोन हमले में छह सैनिकों की मौत

six-soldiers-killed-in-drone-attack-on-yemen-army-air-hostage
[email protected] । Jan 11 2019 11:21AM

जिसके बाद चार वर्ष से जारी हिंसक संघर्ष के खत्म होने की उम्मीद जगी थी। हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने यमन के दूसरे सबसे बड़े शहर अदन के उत्तर में 60 किलोमीटर दूर लाहिज प्रांत में सरकार के कब्जे वाले अल अनद हवाई ठिकाने पर हमला किया है।

अल अनद एयरबेस (यमन)। यमन के सबसे बड़े हवाई ठिकाने पर सैन्य परेड के दौरान विद्रोहियों के ड्रोन हमले में छह सैनिकों की मौत हो गई। इससे संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों को झटका लगा है। पिछले महीने स्वीडन में हुई वार्ता में संयुक्त राष्ट्र ने हूती विद्रोहियों और सऊदी समर्थित सरकार के बीच कई समझौते कराए थे।

इसे भी पढ़ें- RBI की मदद से मिलेगी विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद: रानिल विक्रमसंघे

जिसके बाद चार वर्ष से जारी हिंसक संघर्ष के खत्म होने की उम्मीद जगी थी। हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने यमन के दूसरे सबसे बड़े शहर अदन के उत्तर में 60 किलोमीटर दूर लाहिज प्रांत में सरकार के कब्जे वाले अल अनद हवाई ठिकाने पर हमला किया है।

इसे भी पढ़ें- थाईलैंड के स्कूल में गोलीबारी, चार सिविल डिफेंस कर्मियों की मौत

प्रांतीय राजधानी हूती में स्थित इब्न खलदून अस्पताल के मुताबिक इस हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए, जिनमें शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़