पाकिस्तान में भूकंप के जोरदार झटकों से अब तक 30 की मौत, 370 से अधिक घायल

so-far-30-dead-more-than-370-injured-in-earthquake-in-pakistan
[email protected] । Sep 25 2019 12:17PM

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों के हवाले से अपनी खबर में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने और 370 से अधिक के घायल होने की जानकारी दी। खबर में पीओके के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के सचिव शाहिद मोहिद्दीन के हवाले से कहा गया कि मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 100 लोगों की हालत गंभीर है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कई शहरों में मंगलवार को आए 5.8 तीव्रता के भूकम्प के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 30 हो गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकम्प का केन्द्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था। पीओके भूकम्प से बुरी तरह प्रभावित हुआ। भूकम्प चार बजकर दो मिनट पर आया जिसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में भूकंप के बाद PoK में 19 लोगों की मौत, उत्तर भारत भी हिला

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों के हवाले से अपनी खबर में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने और 370 से अधिक के घायल होने की जानकारी दी। खबर में पीओके के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के सचिव शाहिद मोहिद्दीन के हवाले से कहा गया कि मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 100 लोगों की हालत गंभीर है। कोहाट, चारसद्दा, कसूर, फैसलाबाद, गुजरात, सियालकोट, ऐबटाबाद, मनसेहरा, चित्राल, मलकंद, मुल्तान, ओकारा, नौशेरा, अटक और झंग सहित कई शहरों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान बना भूकंप का केंद्र, PoK में भारी नुकसान की खबरें

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयार्क गये प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया था। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी शोक प्रकट किया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पीओके में नागरिक प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए भूकम्प पीड़ितों के लिए ‘‘तुरन्त बचाव अभियान चलाने’’ के निर्देश दिये हैं। सेना की मीडिया इकाई ने ट्वीट किया कि सेना के जवानों को चिकित्सा सहायता दलों के साथ भेजा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़