सोहेल महमूद को बनाया जा सकता है पाक का विदेश सचिव

sohail-mahmood-can-be-made-to-pakistan-foreign-secretary
[email protected] । Jan 28 2019 1:15PM

खबर के अनुसार, हाशमी को इस पद की मजबूत दावेदार नहीं माना जा रहा है क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति में महज डेढ़ साल का समय बचा है।

इस्लामाबाद। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद देश के अगले विदेश सचिव हो सकते हैं। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक मौजूदा विदेश सचिव तहमीना जंजुआ की सेवानिवृत्ति के बाद इस पद की दौड़ में महमूद सबसे आगे हैं। पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव जंजुआ दो साल तक पद पर रहने के बाद 17 अप्रैल, 2019 को सेवानिवृत्त हो रही हैं। डॉन अखबार की खबर के अनुसार, देश के मौजूदा राजनयिकों में यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लक्जमबर्ग में पाकिस्तान की राजदूत नगमना हाशमी वरिष्ठतम हैं जबकि महमूद दूसरे नंबर पर हैं।

खबर के अनुसार, हाशमी को इस पद की मजबूत दावेदार नहीं माना जा रहा है क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति में महज डेढ़ साल का समय बचा है। सरकार ऐसे किसी व्यक्ति को पद सौंपना चाहती है जिसके पास पर्याप्त समय हो। सूचनाओं के मुताबिक, हाशमी को चीन की राजदूत बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कोर्ट में फिर से लटका राम मंदिर मामला, 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई निरस्त

वरिष्ठता सूची में इटली में राजदूत नदीम रियाज तीसरे नंबर पर हैं जबकि जर्मनी में पाकिस्तन के राजदूत जौहर सलीम चौथे नंबर पर हैं। वैसे तो महमूद, रियाज और सलीम एक ही बैच... 13वें कॉमन के हैं, लेकिन महमूद अंतर-बैच वरिष्ठता में अन्य दोनों से आगे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़