दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा पर भ्रष्टाचार के मामले में होगी पूछताछ

south-africa-former-president-jacob-zuma-to-testify-at-graft-scandal-inquiry

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से सोमवार को भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की जाएगी। मामले में अभी तक जिन आरोपियों से पूछताछ की गई है, उन्होंने जुमा के खिलाफ ठोस सबूत पेश किए हैं।

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से सोमवार को भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की जाएगी। मामले में अभी तक जिन आरोपियों से पूछताछ की गई है, उन्होंने जुमा के खिलाफ ठोस सबूत पेश किए हैं।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में स्वतंत्रता दिवस पर गुइदो ने निकाली रैली, मादुरो ने किया सैन्य परेड का नेतृत्व

 ‘अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस’ (एएनसी) के सिरिल रामफोसा ने 2018 में जुमा को सत्ता से बाहर कर उनके नौ साल के शासन पर अंकुश लगाया था। जुमा पर उनकी निगरानी में देश के धन की बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल का आरोप है। उन्होंने हालांकि सभी तरह की अनियमितताओं के आरोपों से इनकार किया है। वहीं उनके वकील ने इस जांच को उनकी छवि को धूमिल करने और उनको शर्मिंदा करने का एक प्रयास करार दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़