दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ नेता मृत पाए गए, आत्महत्या की आशंका

South Korean liberal political icon found dead
[email protected] । Jul 23 2018 11:26AM

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ उदारवादी नेता का शव मिला है। उनके आत्महत्या करने की आशंका है। विकसित देशों में होने वाली आत्महत्याओं में दक्षिण कोरिया शीर्ष पर है।

सोल। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ उदारवादी नेता का शव मिला है। उनके आत्महत्या करने की आशंका है। विकसित देशों में होने वाली आत्महत्याओं में दक्षिण कोरिया शीर्ष पर है। पुलिस ने बताया कि जस्टिस पार्टी के सांसद रोह होई - चान आज सुबह सोल स्थित अपने फ्लैट की इमारत के पास मृत मिले।

पुलिस ने अभी तक खबर की पुष्टि नहीं की है। रोह पर भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एक व्यक्ति से पैसे लिए थे। आरोपों से रोह की साफ एवं सुधारवादी छवि काफी धूमिल हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़