कातालूनीया को स्वतंत्रता का प्रयास छोड़ने के लिए तीन दिन का समय

Spain gives Catalans three days to independence bid

उप प्रधानमंत्री सोराया साएंज ने कहा, ‘‘सरकार को इस बात का अफसोस है कि कातालूनीया के राष्ट्रपति ने सरकार की ओर से किए गए आग्रह पर जवाब नहीं देने का फैसला किया। हम सिर्फ स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं।’’

मैड्रिड। स्पेन की सरकार ने कातालूनीया के अलगाववादी नेता को आगाह किया कि ‘कानूनी व्यवस्था में लौटने’ के लिए उनके पास तीन दिन का समय है। केंद्र की सरकार की ओर से तय शुरूआती समयसीमा को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कातालूनीया के राष्ट्रपति चार्ल्स पुइगदेमोंत ने स्पैनिश प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के साथ बातचीत का आह्वान किया, लेकिन उन्होंने मैड्रिड की ओर से ‘हां या ना’ में जवाब देने की मांग पर कुछ नहीं कहा।

स्पेन ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए उनको गुरुवार सुबह तक का समय दिया। उप प्रधानमंत्री सोराया साएंज ने कहा, ‘‘सरकार को इस बात का अफसोस है कि कातालूनीया के राष्ट्रपति ने सरकार की ओर से किए गए आग्रह पर जवाब नहीं देने का फैसला किया। हम सिर्फ स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़