स्पेन नरेश के जीजा की भ्रष्टाचार के मामले में कारावास की सजा शुरू

Spanish king''s brother-in-law turns himself in to serve prison sentence
[email protected] । Jun 18 2018 6:03PM

स्पेन के नरेश फिलिप के जीजा को भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनायी गयी छह साल की जेल की सजा शुरू हो गयी। इसके पहले दोषिसिद्धि और छह साल की जेल की सजा के खिलाफ इनाकी उरदंगारीन की अपील खारिज कर दी गयी थी।

मैड्रिड। स्पेन के नरेश फिलिप के जीजा को भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनायी गयी छह साल की जेल की सजा शुरू हो गयी। इसके पहले दोषिसिद्धि और छह साल की जेल की सजा के खिलाफ इनाकी उरदंगारीन की अपील खारिज कर दी गयी थी। भ्रष्टाचार के इस मामले से जनता में आक्रोश था और स्पेन के राज परिवार की छवि को भी नुकसान पहुंचा। इनकी उरदंगारीन राजा फिलिप की बहन क्रिस्टीना के पति हैं। वह मैड्रिड के उत्तरी इलाके में स्थित जेल पहुंचे। उनकी अपील पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

पूर्व ओलंपिक हैंडबॉल खिलाड़ी को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल 10 महीने कैद की सजा सुनायी गयी है। उन्हें गैर-लाभकारी संगठन ‘नूस इंस्टीट्यूट स्पोटर्स फाउंडेशन’ के जरिये 2004 से 2006 के बीच लाखों यूरो के गबन का दोषी ठहराया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़