स्पेन के प्रधानमंत्री ने कातालूनीया की संसद भंग की, मतदान 21 दिसंबर को होगा

Spanish PM dissolves Catalan parliament and calls fresh elections

स्पेन के प्रधानमंत्री मरिआनो रजोय ने कहा उन्होंने कातालूनीया की संसद भंग कर दी है और 21 दिसंबर को क्षेत्रीय चुनाव का आह्वान किया है।

 मैड्रिड। स्पेन के प्रधानमंत्री मरिआनो रजोय ने कहा उन्होंने कातालूनीया की संसद भंग कर दी है और 21 दिसंबर को क्षेत्रीय चुनाव का आह्वान किया है। उन्होंने कातालूनीया में अलगाववादी आंदोलन को रोकने के लिए सीनेट द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत ऐसा किया।

रजोय ने यह भी कहा कि उन्होंने कातालूनीया के अलगाववादी नेता कार्ल्स पुइगदेमोंत और उनके प्रशासन को औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया । ऐसा उन्होंने स्थिति सामान्य करने के उपायों के तहत किया। इससे पहले आज कातालूनीया की संसद ने आजादी के पक्ष में मतदान किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़