अटकलों पर लगा विराम, महीनों से लापता जैक मा वीडियो काॅन्फ्रेंस में आए नजर

Jack Ma
अभिनय आकाश । Jan 20 2021 12:26PM

हीनों से लापता जैक मा वीडियो काॅन्फ्रेंस में नजर आए। जैक मा के काॅन्फ्रेंस में उपस्थित होने की बातें एक ब्लाॅग के जरिये सामने आई थी। जैक मा हर साल होने वाली रूरल एजुकेशन से जुड़े वार्षिक कार्यक्रम में नजर आए।

अलीबाबा के सह संस्थापक अरबपति कारोबारी जैक मा महीनों बाद सार्वजनित तौर पर दिखाए दिए। उन्होंने ऑानलाइन काॅन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षकों को संबोधित  किया। वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये उन्होंने कहा कि महामारी खत्म होने के बाद हम फिर से मिलेंगे। जैक मा के काॅन्फ्रेंस में उपस्थित होने की बातें एक ब्लाॅग के जरिये सामने आई थी। जैक मा हर साल होने वाली रूरल एजुकेशन से जुड़े वार्षिक कार्यक्रम में नजर आए।

इसे भी पढ़ें: दो महीने से गायब है अलीबाबा फाउंडर JACK MA, चीनी सरकार ने किया जेल में बंद?

 गौरतलब है कि 24 अक्टूबर 2020 को एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में चीनी राजनीति और अर्थव्यवस्था के सबसे बड़े अधिकारी पहुंचे। इसमें जैक मा ने चीनी बैंकों की आलोचना खुलेआम की थी। वे बोले- बैंक फंडिग के लिए कुछ गिरवी रखने की मांग करते हैं। इससे नई तकनीकों को फंड नहीं मिल पाता और नए प्रयोग रूक जाते हैं। जैक यही नहीं रूके उन्होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को बुजुर्गों का क्लब करार दिया था। वाॅल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार जैक मा की बातों से शी जिनपिंग काफी नाराज हुए थे।  कुछ ही दिनों बाद एंटी ट्रस्ट नियम बना दिए गए जिसके तहत अलीबाबा ग्रुप की जांच शुरू कर दी गई। जैक मा से नाराजगी निकालने के लिए चीन इस हद तक गया कि सेंट्रल बैंक ने एंट ग्रुप के अफसरों से पूरे बिजनेस को ही नए नियमों के हिसाब से रजिस्टर करने को कह दिया। एंट ग्रुप पर कार्यवाई चल ही रही थी कि इसी वक्त जैक मा अपने टीवी शो अफ्रीका बिजनेस हीरोज के आखिरी एपिसोड से ठीक पहले रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। जिसके बाद से चीन सरकार द्वारा जैक मा को नजरबंद करने की खबरें सामने आने लगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़