श्रीलंका ने ISIS से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 28 2019 12:35PM
एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने अपनी आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए एनटीजे तथा जमाती मिलथु इब्राहीम पर प्रतिबंध लगा दिया। बयान में कहा गया है कि इन दोनों संगठनों की सभी चल और अचल संपत्ति जब्त की जाएगी।
कोलंबो। श्रीलंका ने शनिवार को स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) और आईएसआईएस से जुड़े एक अन्य समूह पर प्रतिबंध लगा दिया। आईएसआईएस ने ईस्टर संडे को हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली है। इन हमलों में 253 लोगों की मौत हो गयी थी और सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: ISS ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी के मारे जाने का किया दावा
एनटीजे का नेता जहरान हाशिम हमलों का मुख्य साजिशकर्ता था तथा एक आत्मघाती हमले में वह खुद मारा गया था। एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने अपनी आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए एनटीजे तथा जमाती मिलथु इब्राहीम पर प्रतिबंध लगा दिया। बयान में कहा गया है कि इन दोनों संगठनों की सभी चल और अचल संपत्ति जब्त की जाएगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़