श्रीलंका के राष्ट्रपति और अमेरिकी राजनयिक ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताया

sri-lanka-prez-us-diplomat-mourn-former-tamil-nadu-cm-karunanidhi-s-death
[email protected] । Aug 8 2018 12:04PM

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के निधन पर आज शोक प्रकट किया। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया

चेन्नई। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के निधन पर आज शोक प्रकट किया। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुझे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर बड़ा दुख हुआ। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट किया, ‘‘करुणानिधि राज्य के प्रति जनसेवा के लिए वर्षों तक याद किये जाते रहेंगे।’’

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन की खबर उनके पैतृक गांव तिरुक्कुवलई पहुंचते ही वहां शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में लोग उनके पैतृक आवास पर पहुंचने लगे। गांववालों ने उनके आवास पर द्रमुक अध्यक्ष की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। करुणानिधि का जन्म तीन जून 1924 को इसी गांव में हुआ था और उन्होंने यहीं अपना बचपन बिताया।

गांव के बीचोंबीच स्थित नीले और सफेद रंग के उनके घर में अब उनकी मां की प्रतिमा है तथा उनके माता-पिता मुथुवेलार नूलागम और अंजुगम पाडीप्पगम के नाम पर दो पुस्तकालय हैं। इस घर में जोश से भरे युवा करुणानिधि की दुर्लभ तस्वीरों का विशाल संग्रह है। करुणानिधि ने गांव के ही पंचायत यूनियन मिडल स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल की थी। उन्होंने अपने स्कूल में सुविधाएं बेहतर करने के साथ यहां एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का आदेश दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़