श्रीलंका की उत्तरी परिषद ने जया को बधाई देने का प्रस्ताव छोड़ा
श्रीलंका में तमिल नियंत्रण वाली उत्तरी प्रांतीय परिषद को जयललिता के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने के लिए लाया गया प्रस्ताव छोड़ना पड़ा।
कोलंबो। श्रीलंका में तमिल नियंत्रण वाली उत्तरी प्रांतीय परिषद को जयललिता के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने के लिए लाया गया प्रस्ताव छोड़ना पड़ा। उत्तरी प्रांत के मुख्यमंत्री सीवी विज्ञेश्वरन ने शुक्रवार को प्रस्ताव पेश किया था जिसका विपक्षी दल यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस के पार्षद वी जयतिलके ने विरोध किया। पार्षद ने श्रीलंका में पिछले सप्ताह आई बाढ़ का हवाला देते हुए कहा यह एनपीसी के लिए अनुचित होगा कि वे उस वक्त भारतीय राजनेता को बधाई देने का प्रस्ताव स्वीकार करें जब देश प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है।
विज्ञेश्वरन की अपनी पार्टी के नेता एवं एनपीसी के उपाध्यक्ष एंटन जगन्नाथन ने जयतिलके का समर्थन किया जो सिंहली हैं। जगन्नाथन ने कहा कि जब देश प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है और विदेशों से बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद आ रही है ऐसे समय में जयललिता को बधाई देने के ‘मुद्दे पर बहस करना गलत’ है।
अन्य न्यूज़