राजनाथ सिंह से मिले श्रीलंकाई प्रधानमंत्री, सुरक्षा तथा आतंकवाद पर हुई बात

sri-lankan-prime-minister-meets-rajnath-singh
[email protected] । Oct 20 2018 3:45PM

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत दौरे पर आये श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ शनिवार को मुलाकात की, इस दौरान सुरक्षा तथा आतंकवाद रोधी सहयोग के मसले पर दोनों नेताओं ने चर्चा की ।

नयी दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत दौरे पर आये श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ शनिवार को मुलाकात की, इस दौरान सुरक्षा तथा आतंकवाद रोधी सहयोग के मसले पर दोनों नेताओं ने चर्चा की । दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट तक बातचीत हुई । इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें- सुषमा स्वराज ने विक्रमसिंघे से मुलाकात की, विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

सिंह ने इस बैठक के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुये बताया कि उनकी विक्रमसिंघे से हुई बातचीत बहुत लाभप्रद रही और उन्होंने क्षेत्र में आतंकवाद और सुरक्षा के संबंध में आपसी सहयोग को और मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें- अमृतसर ट्रेन हादसे की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, 4 हफ्ते में आएगी रिपोर्ट: अमरिंदर

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री यहां तीन दिवसीय यात्रा पर आये हुये हैं । उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य व्यापार, निवेश और समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़