मेडागास्कर की रैली में मची भगदड़, 16 लोगों की कुचलकर मौत, 80 अन्य घायल

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 27, 2019 11:45AM
मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। शवों को शहर के एचजेआरए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। अस्पताल के निदेशक ओलिवा एलिसन राकोटो इससे पहले 15 लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की बात बतायी थी।
एंटानानैरिवो। मेडागास्कर की राजधानी एंटानानैरिवो में बुधवार को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भगदड़ मचने से 16 लोगों की कुचलकर मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये।
Madagascar stadium crush kills 15 during national celebrations https://t.co/FhNtnxHfkk
— BBC News (World) (@BBCWorld) June 26, 2019
इसे भी पढ़ें: अरब लीग ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण को 10 करोड़ डॉलर सहायता राशि देने का संकल्प दोहराया
मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। शवों को शहर के एचजेआरए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। अस्पताल के निदेशक ओलिवा एलिसन राकोटो इससे पहले 15 लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की बात बतायी थी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।