बैंकॉक में ‘स्ट्रीट फूड स्टॉल’ पर रोक, लोग हुए परेशान

[email protected] । Apr 18 2017 12:47PM

बैंकॉक की प्रमुख सड़कों पर सफाई मुहिम के तहत ‘स्ट्रीट फूड स्टॉल’ पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस फैसले के बाद से राजधानी के खान-पान के शौकीन लोगों में गुस्सा एवं रोष उत्पन्न हो गया है।

बैंकॉक। बैंकॉक की प्रमुख सड़कों पर सफाई मुहिम के तहत ‘स्ट्रीट फूड स्टॉल’ पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सिटी हॉल अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस फैसले के बाद से राजधानी के खान-पान के शौकीन लोगों में गुस्सा एवं रोष उत्पन्न हो गया है। शहर के अधिकारियों ने पिछले कुछ महीनों में राजधानी के सभी प्रकार की रेहड़ी पटरी वालों पर रोक लगाई है। इससे देर रात मिलने वाले नूडल्स एवं तले भूने जीव-जंतु मिलने पर काफी असर पड़ा है जो कि थाईलैंड का प्रमुख स्ट्रीट फूड है।

बैंकॉक गवर्नर के मुख्य सलाहकार वैनलॉप सुवेडी ने कहा, ''प्रमुख मार्ग पर कपड़ों, कृत्रिम सामान और भोजन की रेहड़ियों पर रोक लगा दी जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें आदेश एवं स्वच्छता के कारणों के चलते अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ वहीं बैंकॉक के लोगों का कहना है कि यह चहल-पहल राजधानी के आकषर्ण का हिस्सा है और साथ ही एक सस्ता विकल्प भी है। बैंकॉक पर्यटन एजेंसी में काम करने वाले शीवान सूवानपक ने कहा, ‘‘अगर आप सभी पथविक्रताओं का सफाया करना चाहते हैं तो यह ऐसा ही कि आप अपनी संस्कृति का सफाया खुद कर रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़