ताइवान में भूकंप के जोरदार झटकों से हिली इमारत, एक महिला की मौत

strong-earthquake-shocks-building-in-taiwan-one-woman-dead
[email protected] । Aug 8 2019 6:33PM

ताइवान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आने से बृहस्पतिवार को एक महिला की मौत हो गई। भूकंप के कारण विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित हो गई जिससे 10,000 से अधिक मकान प्रभावित हुए।

ताइपे। ताइवान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आने से बृहस्पतिवार को एक महिला की मौत हो गई। भूकंप के कारण विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित हो गई जिससे 10,000 से अधिक मकान प्रभावित हुए।

‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार अंतरराष्ट्रीय समयानुसार बुधवार रात नौ बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था। राष्ट्रीय दमकल एजेंसी ने बताया कि भूकंप के दौरान एक अलमारी 60 वर्षीय महिला पर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, 5 की मौत, कई अन्य घायल

भूकंप के कारण ताइपे और निकटवर्ती यिलान में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से करीब 10,000 से अधिक मकान प्रभावित हुए और रेल प्राधिकारियों ने यिलान में ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दीं जिसके कारण हजारों यात्री प्रभावित हुए। ताइवान में पहले ही तूफान ‘लेकीमा’ की चेतावनी जारी की गई है जो तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके कारण यहां शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़