छात्रों ने की ट्रंप की मानद उपाधि को रद्द करने की अपील
लीहाई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से राष्ट्रपति ट्रंप की मानद उपाधि को रद्द करने की अपील की है। वर्ष 1988 में दीक्षांत समारोह में वक्ता के तौर पर भाषण देने के बाद ट्रंप को यह उपाधि दी गई थी।
बेथलेहेम। अमेरिका की लीहाई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानद उपाधि को रद्द करने की अपील की है। यह प्रतिक्रिया ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उन्होंने वर्जिनिया के शार्लोट्सविले में हुई श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वालों की हिंसक रैली के लिए दोनों पक्षों को कसूरवार ठहराया है। पेनिसिलवानिया के बेथलेहेम की एक निजी यूनिवर्सिटी से हाल ही में ग्रेजुएट हुईं कैली मैकॉय ने चेंज डॉट ओआरजी याचिका शुरू की है। वर्ष 1988 में दीक्षांत समारोह में वक्ता के तौर पर भाषण देने के बाद ट्रंप को यह उपाधि दी गई थी।
इस याचिका में कहा गया है कि ट्रंप कॉलेज के उन सिद्धांतों पर कायम रहने में असफल हुए जिसमें विविधताओं में विश्वास करना और भेद-भाव का विरोध शामिल है। यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता लॉरी फ्रेडमेन ने कहा है कि याचिका प्राप्त करने के बाद वह इसपर अपना रुख साफ करेंगे। लीहाई के न्यासियों को इससे पहले जनवरी में ट्रंप की मानद उपाधि रद्द करने संबंधी याचिका प्राप्त हुई थी। फ्रेडमेन ने बताया कि बोर्ड ने इस पर विचार किया था लेकिन उस वक्त कोई भी कदम न उठाने का निर्णय लिया गया था।
अन्य न्यूज़