प्रदर्शनकारियों के साथ चल रही वार्ता 72 घंटों के लिए निलंबित: सूडानी सेना

sudan-military-rulers-suspend-talks-with-protesters-for-72-hours

बुरहान के इस बयान का सरकारी टेलीविजन पर गुरूवार को सीधा प्रसारण किया गया। बुरहान ने कहा कि हमने समझौता करने के लिए उचित माहौल तैयार करने के मकसद से नागरिक शासन के मसले पर चल रही बातचीत 72 घंटे के लिए निलंबित कर दी है।

खार्तूम। सूडान के सैन्य शासक जनरल अब्देल फतह अल बुरहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में नागरिक शासन लागू करने को लेकर प्रदर्शनकारियों के साथ चल रही वार्ता 72 घंटों के लिए निलंबित कर दी गई है। बुरहान के इस बयान का सरकारी टेलीविजन पर गुरूवार को सीधा प्रसारण किया गया। बुरहान ने कहा कि हमने समझौता करने के लिए उचित माहौल तैयार करने के मकसद से नागरिक शासन के मसले पर चल रही बातचीत 72 घंटे के लिए निलंबित कर दी है।

इसे भी पढ़ें: सूडान के विपक्षी नेता और सैन्य शासक संयुक्त नागरिक-सैन्य परिषद पर हुए सहमत

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से खार्तूम में सड़क पर लगाए गए अवरोधक हटाने, राजधानी एवं अन्य क्षेत्रों को जोड़ने के लिए पुल खोलने और ‘‘सुरक्षा बलों को उकसाना बंद करने’’ की मांग की। सैन्य जनरलों और प्रदर्शनकारियों के नेताओं के बीच सूडान का शासन चलाने के लिए तीन वर्ष के लिए एक नई शासकीय इकाई बनाने को लेकर अंतिम समझौता होने की उम्मीद की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण सूडान में 150 भारतीय शांतिरक्षक पदकों से सम्मानित किया गया

देश में उमर अल बशीर के तख्तापलपट के बाद से सत्ता संभाल रही सैन्य परिषद के प्रमुख बुरहान ने वार्ता के अहम एवं अंतिम चरण को निलंबित करने के इस निर्णय को सही बताते हुए कहा कि राजधानी में सुरक्षा हालात खराब हो गए हैं। इससे पहले प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने भी बताया था कि सैन्य परिषद ने वार्ता निलंबित कर दी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़