सूडान के विपक्षी नेता और सैन्य शासक संयुक्त नागरिक-सैन्य परिषद पर हुए सहमत

sudan-s-opposition-leader-and-military-ruler-agreed-on-joint-civil-military-council

विरोध अभियान का संचालन करने वाले नेताओं में से एक वार्ता में शामिल रहने वाले अहमद अल-राबिया ने एएफपी को बताया कि हम नागरिक और सेना के बीच एक संयुक्त परिषद पर सहमति हो गए हैं।

खार्तूम। सूडान के प्रदर्शनकारी नेता और सैन्य शासक शनिवार को एक संयुक्त नागरिक-सैन्य प्रशासक परिषद की स्थापना के लिए सहमत हो गए हैं। इस अत्यंत विवादित मुद्दे पर समझौता तब हुआ जब सेना ने लंबे समय तक नेता रहे उमर अल-बशीर को 11 अप्रैल को हटा दिया जिसके बाद हजारों प्रदर्शनकारी सैन्य शासन खत्म करने की मांग करते हुए सैन्य मुख्यालय के बाहर डटे रहे। विरोध अभियान का संचालन करने वाले नेताओं में से एक व वार्ता में शामिल रहने वाले अहमद अल-राबिया ने एएफपी को बताया कि हम नागरिक और सेना के बीच एक संयुक्त परिषद पर सहमति हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि अब हम इस पर विचार कर रहे हैं कि परिषद में कितने प्रतिशत नागरिक प्रतिनिधित्व और कितने प्रतिशत सैन्य प्रतिनिधि रहेंगे। एक प्रदर्शनकारी अहमद नाजदी ने कहा कि मैं वार्ता के परिणाम से खुश हूं। अन्य प्रदर्शनकारी भी खुश होंग। उन्होंने कहा कि हम अभी भी संयुक्त परिषद की अंतिम संयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसी बीच, एक शीर्ष विपक्षी नेता ने शनिवार को सूडान से अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) का सहयोग करने का आह्वान किया है, जिसने देश के अपदस्थ राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को दोषी ठहराया है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण सूडान में 150 भारतीय शांतिरक्षक पदकों से सम्मानित किया गया

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विरोध का समर्थन करने वाली नेशनल उम्मा पार्टी के प्रमुख सादिक अल-महदी ने भी पत्रकारों को बताया कि सेना का बशीर को हटाना ‘‘सैन्य तख्तापलट नहीं’’ था। बहरहाल, दोनों पक्षों के बीच समझौता एक बड़ी सफलता है क्योंकि सेना के मौजूदा नेताओं ने सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव के बावजूद नागरिक प्रशासन को सत्ता सौंपने से इनकार कर दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़