चीन में अचानक जमीन धंसने से एक बस गहरे गड्डे में गिरी, छह लोगों की मौत

sudden-land-fall-in-china-one-bus-fell-in-it-six-people-died
[email protected] । Jan 14 2020 3:35PM

चीन में अचानक सड़क के धंसने से एक बड़ा और गहरा गड्डा बन गया, जिससे एक बस और कुछ लोग उसमें गिर गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। सीसीटीवी’ ने बताया कि घटना चिंगहई प्रांत की राजधानी शिनिंग में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

बीजिंग। चीन में अचानक सड़क के धंसने से एक बड़ा और गहरा गड्डा बन गया, जिससे एक बस और कुछ लोग उसमें गिर गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हैं। सरकारी मीडिया ने बताया कि फुटेज में एक बस स्टॉप पर खड़े लोग धंस रही सड़क से भागते नजर आ रहे हैं और बस आधी जमीन में धंसी नजर आ रही है।

वीडियो में दिख रहा है कि घटना अस्पताल के बाहर हुई और गड्डे में एक विस्फोट भी हुआ। सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि बचाव एंव राहत कार्य जारी है और हादसे के कारण का भी पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: ट्रेड वॉर की वजह से अमेरिका के साथ चीन का व्यापार इतने प्रतिशत घटा

‘सीसीटीवी’ ने बताया कि घटना चिंगहई प्रांत की राजधानी शिनिंग में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। चीन में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जहां अक्सर निर्माण कार्यों और देश के विकास की तीव्र गति को दोषी ठहराया जाता है।

 

इसे भी देखें- Brexit deal पर लगी British संसद की सील, समझिये क्या है पूरा मामला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़