इराक में आत्मघाती हमले में 18 लोगों की मौत
[email protected] । Aug 29 2016 4:51PM
इराक में बगदाद के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एइन अल-तमेर शहर में आत्मघाती बेल्ट, राइफल, ग्रेनेड से लैस पांच आत्मघाती हमलावरों ने 18 लोगों की हत्या कर दी।
कर्बला। इराक में बगदाद के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एइन अल-तमेर शहर में आत्मघाती बेल्ट, राइफल, ग्रेनेड से लैस पांच आत्मघाती हमलावरों ने 18 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। सेंट्रल यूफराटेस ऑपरेशन्स कमांड के प्रमुख, कैस खलाफ ने बताया, ‘‘हमलावरों में से एक ने खुद को उड़ा लिया जबकि अन्य को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।’’
स्थानीय परिषद के एक सदस्य और एक प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशालय में एक सूत्र ने रविवार को हुये हमले में मरने वाले लोगों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हमले में कम से कम 26 लोग घायल भी हुये हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़