सोमालिया में संरा कार्यालय के करीब आत्मघाती कार विस्फोट
मोगादिशु में संयुक्त राष्ट्र माइन एक्शन सर्विस कार्यालय के बाहर एक आत्मघाती हमलावर के विस्फोटक से लदी एक कार में विस्फोट करने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी।
मोगादिशु। मोगादिशु में संयुक्त राष्ट्र माइन एक्शन सर्विस कार्यालय के बाहर एक आत्मघाती हमलावर के विस्फोटक से लदी एक कार में विस्फोट करने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में संयुक्त राष्ट्र के सात सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। यह जानकारी सोमाली पुलिस के एक अधिकारी ने दी। कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि पूर्व में हुये हमलों के लिए अल-कायदा से जुड़े आतंकी समूह अल-शबाब को दोषी ठहराया गया है।
उन्होंने बताया कि आत्मघाती कार हमलावर ने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय पर तेज रफ्तार से अवरोधक पार करना चाहा लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने कार पर गोली चला दी। हुसैन ने बताया कि दूसरा आत्मघाती विस्फोट मोगादिशु में अफ्रीकी संघ बेस के नजदीक सोमाली सुरक्षा बलों की निगरानी वाली एक जांच चौकी पर किया गया। हताहतों के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। अल-शबाब के अंडालूस रेडियो स्टेशन के मुताबिक समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। अल-शबाब संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक कमजोर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। अल-शबाब देश में इस्लाम के सख्त नियमों का पालन करने वाली एक इस्लामिक अमीरात बनाना चाहती है। इस महीने की शुरूआत में सोमालिया सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर अल-शबाब के किये गये आत्मघाती कार बम विस्फोट और उसके बाद बेस में हमलावरों के प्रवेश कर जाने की घटना में आठ सैनिकों की मौत हो गयी थी।
अन्य न्यूज़