ओमान के सुल्तान का 79 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

sultan-of-oman-dies-at-age-79-pm-modi-mourns
[email protected] । Jan 11 2020 12:05PM

लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79साल की उम्र में निधन हो गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें क्षेत्रीय शांति का प्रतीक बताया। आधुनिक अरब क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। राजशाही ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में लगी आग और जानवरों की मौत का कौन है जिम्मेदार?

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुल्तान काबूस भारत के सच्चे दोस्त थे और उन्होंने भारत तथा ओमान के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने में सशक्त भूमिका निभाई। काबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था, और तब से वह राज कर रहे थे। वह कुछ समय से बीमार थे और माना जाता था कि वह कैंसर से पीड़ित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़