इंडोनेशिया में दो आतंकवादियों ने किया आत्मघाती विस्फोट, 10 लोग जख्मी

Surabaya blast at police headquarters carried out by family riding two motorbikes
[email protected] । May 14 2018 12:46PM

इंडोनेशिया के दूसरे बड़े शहर सुराबाया स्थित पुलिस मुख्यालय में मोटरसाइकिल पर आए दो आतंकवादियों ने आज विस्फोट कर अपने आप को उड़ा लिया

सुराबाया। इंडोनेशिया के दूसरे बड़े शहर सुराबाया स्थित पुलिस मुख्यालय में मोटरसाइकिल पर आए दो आतंकवादियों ने आज विस्फोट कर अपने आप को उड़ा लिया जिसमें अधिकारियों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गिरजाघरों पर हुए कई आत्मघाती हमलों में कम से कम 14 लोग मारे गये थे और कई लोग घायल हो गये थे। इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली। 

ईस्ट जावा पुलिस के प्रवक्ता फ्रांस बारूंग मनगेरा ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज के हवाले से बताया कि सुरक्षा जांच चौकी पर एक बाइक को रोका गया जिस पर एक पुरुष और एक महिला सवार थे। उन्होंने कहा, ‘वहां पर ही विस्फोट हुआ।’ अधिकारियों ने कहा, ‘मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे। महिला पीछे बैठी थी।’ घायलों में छह नागरिक और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस के साथ बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा। साथ ही मुख्यालय के सुरक्षा द्वार पर क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल दिखाई दे रही है। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने जकार्ता में पत्रकारों से कहा, ‘यह कायराना, मूखर्तापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। आतंकवाद को रोकने के लिए जमीनी कार्रवाई करने में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़