असांजे को हिरासत में नही लिए जाने की मांग पर स्वीडन की अदालत ने दिया फैसला

swedish-court-decides-not-to-seek-custody-of-julian-assange

उपसाला जिला अदालत के सोमवार के इस फैसले का यह मतलब नहीं है कि स्वीडन में जारी प्रारंभिक जांच खत्म कर दी जाए। इसका अर्थ मात्र यह है कि असांजे का प्रत्यार्पण नहीं कराया जाएगा और उससे ब्रिटेन में पूछताछ की जा सकती है।

कोपनहेगन। स्वीडन की एक अदालत ने फैसला दिया है कि विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की गैर मौजूदगी में उसे हिरासत में लिए जाने की मांग नहीं की जानी चाहिए। असांजे ब्रिटेन की जेल में बंद है और स्वीडन में बलात्कार के एक मामले में संदिग्ध है। 

इसे भी पढ़ें: स्वीडन ने विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे की हिरासत का किया अनुरोध

उपसाला जिला अदालत के सोमवार के इस फैसले का यह मतलब नहीं है कि स्वीडन में जारी प्रारंभिक जांच खत्म कर दी जाए। इसका अर्थ मात्र यह है कि असांजे का प्रत्यार्पण नहीं कराया जाएगा और उससे ब्रिटेन में पूछताछ की जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: असांजे के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में फिर से जांच करेगा स्वीडन

पिछले महीने 47 वर्षीय असांजे को लंदन के इक्वाडोर दूतावास से निकाल दिया गया था जहां उसने 2012 से राजनीतिक शरण ली हुई थी। उसके बाद ब्रिटिश पुलिस ने 11 अप्रैल को तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया था और वह फिलहाल ब्रिटेन में 50 हफ्ते की सजा काट रहा है। वह अमेरिका को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ भी मामला लड़ रहा है। अमेरिका ने उस पर गोपनीय दस्तावेजों के प्रकाशन का आरोप लगाया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़