सैयद इमामी मौत मामले में कनाडा ने ईरान से मांगा जवाब

Syed Emami death case Canada asks Iran to respond
[email protected] । Feb 14 2018 2:41PM

कनाडा ने ईरानी-कनाडाई पर्यावरणविद कावोस सैयद इमामी की मौत के मामले में जवाब की मांग तेज कर दी है। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि इमामी ने जेल में आत्महत्या

ओटावा। कनाडा ने ईरानी-कनाडाई पर्यावरणविद कावोस सैयद इमामी की मौत के मामले में जवाब की मांग तेज कर दी है। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि इमामी ने जेल में आत्महत्या की थी, जहां वह बंद थे। तेहरान के प्रमुख अभियोजक ने इमामी पर इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद और अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा स्थापित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा होने का आरोप लगाया था। 

कनाडा के विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने एक बयान में कहा, ‘हम सैयद इमामी को हिरासत में रखने और उसकी हत्या से जुड़ी स्थिति को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा कि ओटावा ने ‘लगातार’ इस मामले को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘एक कनाडाई की मौत हुई है। हम ईरान सरकार से इस घटना से जुड़ी जानकारी देने और परिस्थितियों के संबंध में जवाब की उम्मीद करते हैं।’

 

क्रिस्टिया ने ‘मामले में और जानकारी हासिल करने के लिए कनाडा के हर साधन का इस्तेमाल करने का संकल्प भी लिया।’ ‘पर्शियन वाइल्डलाइफ हेरिटेज फाउंडेशन’ के संस्थापक एवं प्रोफेसर सैयद इमाम (63) को मंगलवार को तेहरान से 40 किलोमीटर उत्तर में स्थित अम्मामी गांव में दफनाया गया। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए जाने के करीब 15 दिन बाद उन्होंने जेल में आत्महत्या कर ली थी। परिवार और सहकर्मियों के उनकी मौत पर संदेह व्यक्त करने के बाद सोमवार को उनके शव का पोस्ट मार्टम भी किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़